सालों के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत वापस लौट आया है। मिस यूनिवर्स का खिताब आखिरी बार साल 2000 में भारत की तरफ से अभिनेत्री लारा दत्ता ने जीता था और हरनाज संधू ने रविवार रात इजरायल में हुए फाइनल को जीतकर एक बार फिर से भारत का नाम रोशन कर दिया। हरनाज संधू ने तो दुनिया में भारत का सिर गर्व से जरूर ऊंचा उठा दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सेकंड और थर्ड रनर अप कौन हैं?
भारत के चंडीगढ़ शहर में जन्मी हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। हरनाज संधू एक मॉडल हैं, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिख रखा है, ''शाइन लाइक द होल यूनिवर्स इज योर" और हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले 'मिस दिवा यूनिवर्स 2021' का खिताब भी जीता था, जिसने मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगी के तौर पर उनका रास्ता साफ कर दिया था। काफी कम उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली हरनाज कौर ने धीरे-धीरे खूबसूरती की दुनिया में अपना नाम कमाना शुरू कर दिया और उन्होंने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था।
मां को मानती हैं प्रेरणा का स्रोत
मिस यूनिवर्स 2021 के खिताब पर कब्जा करने वाली हरनाज संधू अपनी मां को अपना प्रेरणा का स्रोत मानती हैं और उन्होंने अपने मिस यूनिवर्स डेलिगेट बायो में इस बात का जिक्र करते हुए लिखा है कि, वो अपनी मां से प्रेरणा लेती है, जिन्होंने "एक सफल स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने और अपने परिवार का नेतृत्व करने के लिए पितृसत्ता की पीढ़ियों को तोड़ दिया"। हरनाज कौर भी बचपन से ही अपनी मां के साथ स्वास्थ्य शिविरों में जाती थीं और महिलाओं के स्वास्थ्य, उनके मासिक धर्म की स्वच्छता से संबंधित कामों को करने में उनकी शुरूआत से ही रूचि रही है। और अपनी मां से मिली शिक्षा से आज हरनाज कौर महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी काम कर रही हैं।
पराग्वे की नादिया फरेरा दूसरे नंबर पर रहीं