अम्बेडकरनगर। 18 दिसम्बर 2021 दिन शनिवार को जिले के परिवहन महकमे के मुखिया ए.आर.टी.ओ. बीडी मिश्रा द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। परिवहन महकमे द्वारा की गई चेकिंग में सड़क सुरक्षा के नियमों को दरकिनार कर सड़क पर फर्राटा भरने वाले कुल 18 वाहनों का चालान किया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बीडी मिश्रा द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। इस दौरान बिना रिफ्लेक्टर लगे 12 वाहनों, रांग साइड ड्राइविंग में 3 वाहनों व टैक्स बकाया में 3 वाहनों का चालान किया गया।
एआरटीओ द्वारा की गई इस प्रवर्तन कार्यवाही से वाहन चालकों और स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा। ए.आर.टी.ओ. ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर प्रवर्तन की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।