अम्बेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा के बसपा प्रत्याशी प्रतीक पाण्डेय का क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है। अपने जनसम्पर्क के क्रम में उन्होंने क्षेत्र निवासी मुस्तकीम के विद्यालय अनाउल्लाह हबीउल निशां इण्टर कॉलेज, अशरफपुर बरवां जाकर लोगों से मुखातिब हुए और उनकी समस्याओं को जाना।
इसी के साथ युवा बसपा नेता प्रतीक पाण्डेय ने मीठेपुर निवासी रमापति की माता के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। मीठेपुर में ही कुलदीप गौड़ की माता के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया। इसके अलावा चकमोलनपुर के कन्हैयालाल वनराजा की पत्नी के असामयिक निधन पर उनके घर पहुंचकर पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
अपने सघन जनसम्पर्क में पाण्डेय ने उतरेथू टाण्डा रोड, घिसईपुर चौराहा, भुवालपुर के पप्पू वर्मा की दुकान पर क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। दानी मिश्र का पुरवा, खेंवार निवासी राकेश गौड़ की माता के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया, और अपनी संवेदना व्यक्त की।