अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई। अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि जनपद में 62 डीपीआर बनने हैं जिसके सापेक्ष 52 डी पी आर एसडब्ल्यूएसएल को प्रेषित किए जा चुके हैं।
शेष 10 डीपीआर में से 9 डीपीआर प्रस्तुत किए गए हैं। उक्त के अतिरिक्त एसडब्ल्यूएसएल को प्रेषित डीपीआर में से 37 डीपीआर स्वीकृति हो चुके हैं जिसके सापेक्ष 8 योजनाओं पर फर्म को कार्य प्रारंभ करना है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अधिशासी अभियंता जल निगम वकार हुसैन, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।