पीएम किसान योजना में किए बड़े बदलाव, जान लें, वरना अटक जाएंगे 10वीं किस्त के पैसे

पीएम किसान योजना में किए बड़े बदलाव, जान लें, वरना अटक जाएंगे 10वीं किस्त के पैसे


नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार किसानों के खाते में अब तक 9 किस्त भेज चुकी है। अब किसानों को 10वीं किस्त का इंतजार है लेकिन इससे पहले इस योजना में कुछ बड़े बदलाव किये गए हैं आइये जानते हैं डिटेल में....

जोत की सीमा समाप्त      

पीएम किसान योजना की शुरुआत में केवल उन किसानों को पात्र माना गयाए जिनके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी लेकिन अब मोदी सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है ताकि इसका लाभ 14.5 करोड़ किसानों को मिल सके।

राशन कार्ड करना होगा अपलोड

पीएम किसान योजना के तहत अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड को सबमिट करना जरुरी कर दिया गया हैण् इसके साथ ही राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी बनाकर पोर्टल पर भी अपलोड करनी होगीण् जांच के बाद ही पति.पत्नी या परिवार के किसी सदस्य को इस योजना का लाभ मिलेगाण् अगर आपने पीएम किसान में पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर लिया हैए तो आपको राशन कार्ड का नबंर वेबसाइट पर अपलोड करना होगाण्

आधार कार्ड जरूरी 

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास आधार हैण् बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकतेण् सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया हैण्

रजिस्ट्रेशन की सुविधा

इस योजना का लाभ अधिक से अधकि किसानों को मिले इसके लिए मोदी सरकार ने लेखपालए कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लागाने की बाध्यता ही खत्म कर दी हैण् अब किसान घर बैठे आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैंण् अगर आपके पास खतौनीए आधार कार्डए मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो चउापेंदण्दपबण्पद पर फामर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंण् साथ ही अगर कोई गलती हुई है तो उसे भी खुद सुधार सकते हैं।

अब जानें अपना स्टेटस

सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए सबसे बड़ा बदलाव किया है कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैंण् आपके आवेदन की स्थितिए आपके बैंक अकाउंट में किस्त कितनी आई जैसी जानकारियां अब आप खुद चेक कर सकते हैंण् पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबरए मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है

 

Post a Comment

और नया पुराने