अजय देवगन के बॉलीवुड में 30 वर्ष पूरे होने पर साथी कलाकार अक्षय कुमार ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों की लेटेस्ट फिल्म सूर्यवंशी के एक सीन की फोटो शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है। बता दें कि अजय देवगन का अपने साथी कलाकारों के साथ हमेशा से ही अच्छा रिश्ता रहा है। अक्षय कुमार ने भी उनके साथ ही 1991 में 'सौगंध' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यु किया था। तब से लेकर आज तक दोनों के संबंध मधुर हैं।
सोमवार को अक्षय ने अपनी और अजय की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे याद हैं वो दिन जब हम बिल्कुल नए थे। उस वक्त तुम्हारे पिताजी हमें ट्रेनिंग देते थे। मैं और तुम साथ-साथ जुहु बीच पर मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करते थे। क्या दिन थे यार...।
अक्षय ने आगे लिखा कि देखते ही देखते 'फूल और कांटे' (अजय की पहली फिल्म) को रिलीज हुए 30 साल बीत गए। वक्त बीत जाता है, दोस्ती अपनी जगह पर बनी रहती है।
बता दें कि अपने पिता वीरू देवगन के सपने को पूरे करने के उद्देश्य से 22 नवंबर 1991 को दो मोटरसाइकिलों पर पैर रखकर अजय देवगन ने बड़े पर्दे पर एंट्री मारी थी। एक वो वक्त था जब देश में हर नौजवान उनकी तरह दो बाइकों पर सवार होकर अजय बनना चाहता था और एक आज का वक्त है जब अजय बॉलीवुड में 30 साल बिता चुके हैं, लेकिन फैंस के बीच उनका क्रेज कम नहीं हुआ है।
बतौर एक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाले अजय ने समय के साथ साथ नए गुर सीखे और डायरेक्टर, प्रोड्यूसर व अन्य भूमिका में सिनेमा जगत में योगदान दिया। इन 30 वर्षों में उन्होंने 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया, दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए और कई उपलब्धियां अपने नाम कीं।
