- 4 महीने से जिले के वाहन स्वामी, चालक, डीएल आवेदक एवं अन्य जरूरतमन्दों को रही काफी परेशानी
- अयोध्या परिवहन मकहमे में हफ्ते के 3 दिन आकस्मिक ड्यूटी देते है अम्बेडकरनगर के आरआई
बता दे कि जनपद के परिवहन महकमें में तैनात आरआई श्री रावत सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अम्बेडकरनगर तथा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अयोध्या ड्यूटी देते है। अयोध्या स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में तैनात रहे आरआई के तबादले ( लगभग चार माह पूर्व ) के बाद वहां शासन द्वारा आरआई की तैनाती अभी तक नही की गई है। जनपद अम्बेडकरनगर के परिवहन महकमा के आरआई को अयोध्या मे 3 दिन ड्यूटी देने का निर्देश परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा दिया गया है।
इस समय एआरटीओ कार्यालय अम्बेडकरनगर में विभाग के आरआई स्तर का कार्य होने में विलम्ब होता है। जिससे जरूरतमन्दों को सम्बन्धित कार्यों को पूर्ण करवा पाने में काफी असुविधा हो रही है। असुविधा से परेशान जरूरतमन्दों ने मांग किया है कि अयोध्या परिवहन विभाग में खाली चल रहे आरआई की कुर्सी पर यथा शीघ्र किसी आरआई की तैनाती की जाए।
(Posted By:- Kapil Dev Vishwakarma, Mob.- 9519364890)
