राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ


अंबेडकरनगर।
लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने और बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत 22 नवंबर 2021 से होगी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा घर.घर जाकर फाइलेरिया की गोली खिलाइ जाएगी।

इस दवा को खाने के साथ हीं दूसरे लोगों को भी दवा खाने के लिए जागरुक करें। यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। इस दवा को कोई भी व्यक्ति खाली पेट न खाएंए बल्कि खाना खाने के बाद ही इस दवा का सेवन करें।मीडिया के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करने और सरकार द्वारा चलाई जा रही सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।

Post a Comment

और नया पुराने