उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव को बधाई दी है। मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि ष्उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। समाजवादी पार्टी ने भी बधाई दी है। सपा की तरफ से आये ट्वीट में कहा गया कि नेताजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था। वह आज 82 साल के हो गए हैंण् मुलायम सिंह यादव पहली बार 1967 में विधायक चुने गए थे। आपातकाल के दौरान मुलायम सिंह यादव 19 महीने तक जेल में रहे थेण् पहली बार वह 1977 में राज्य मंत्री बनाये गए। 1980 में वह लोकदल के अध्यक्ष बनेण् 1985 के बाद मुलायम ने क्रांतिकारी मोर्चा बनायाण् मुलायम सिंह यादव 1989 में पहली बार यूपी के सीएम बने ।
1990 में केंद्र में वीपी सिंह की सरकार गिरने के बाद मुलायम सिंह यादव ने चंद्रशेखर के जनता दल से जुड़े और मुख्यमंत्री बने रहेण् इसमें कांग्रेस का समर्थन भी शामिल थाण् 1991 में कांग्रेस का समर्थन वापस लेने से मुलायम सरकार गिर गईण् 1991 में बीच में ही चुनाव हुएए लेकिन मुलायम सिंह यादव की पार्टी की सरकार नहीं बनी।
इसके बाद 1992 में मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी का गठन कियाण् और 1993 में बसपा के समर्थन से एक बार फिर मुलायम सत्ता में लौटेण् इसके बाद 2003 में मुलायम सिंह यादव फिर सत्ता में लौटे और सीएम बनेण् मुलायम सिंह यादव 1996 से 1998 तक देश के रक्षामंत्री भी रहेण् 2012 में मुलायम सिंह यादव की पार्टी फिर सत्ता में लौटीए लेकिन इस बार मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव को सीएम बनाया और सक्रिय राजनीति से थोड़ी दूरी बना लीण्
