डीपीओ व सीडीपीओ द्वारा एक दर्जन बच्चोें का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण

डीपीओ व सीडीपीओ द्वारा एक दर्जन बच्चोें का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण

 

अम्बेडकरनगर। इस समय जिले का बाल विकास महकमा काफी सक्रिय हो गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र जिले की सभी तहसील व 9 ब्लाको के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में संचालित परियोजनाओं आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण करने में मशगूल हो गये हैं। उनके इस निरीक्षण में सम्बन्धित ब्लाकों के सीडीपीओ, पर्यवेक्षक और अन्य सरोकारी पदाधिकारी साथ रहते  हैं। निरीक्षण के इसी क्रम में 15 नवम्बर दिन सोमवार को डीपीओ दिनेश कुमार मिश्र  ने अकबरपुर ब्लाक के बाल विकास परियोजना अधिकारी शेषनाथ वर्मा एवं अन्य के साथ कुछेक आंगनवाड़ी केन्द्रों का  निरीक्षण किया।

बता दें कि जनपद के अकबरपुर में स्थित बाल विकास परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारी शेषनाथ वर्मा व जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार  मिश्र द्वारा लगभग एक दर्जन बच्चोें का पोषण पुनर्वास केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें ग्राम दुबखर के निवासी दुर्गेश का एक 12 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ का स्वास्थ्य खराब पाया गया। जिससे उसे एनआरसी मेे भर्ती कराया गया। 

बताया गया है कि कुछ अन्य बच्चे कुपोषित पाये गयेा थे। उनके माता पिता के अनुरोेध पर कि उनके घरों में मांगलिक कार्य है इसलिए बच्चों को वे एनआरसी मे भर्ती नही करा सकते। इस तरह के बच्चो  की संख्या एक दर्जन बताई गई है। इन सभी बच्चो को विटामिन व कैल्सियम की गोली देकर घर भेज  दिया गया। सीडीपीओ अकबरपुर शेषनाथ वर्मा एवं मुख्य सेविका रेखा वर्मा व कुसुम उपाध्याय भी एनआरसी मे मौजूद रही। शेषनाथ वर्मा ने बताया  कि आज का निरीक्षण अकबरपुर ब्लाक के ग्राम दुबखर परम रुदायन परियोजना के तहत किया गया। 

डीपीओ दिनेश कुमार मिश्र ने रेनबो न्यूज से वार्ता करते हुुए कहा कि बाल विकास परियोजना कटेहरी और भियांव एक एक बच्चा पहले से एनआरसी में भर्ती हैं साथ ही अन्य सीडीपीओ व प्रभारी सीडीपीओ को निर्देश दे दिया गया है कि अपनी परियोजनाओं से बच्चों को भर्ती कराएं जिससे कुपोषित बच्चे कुपोषण के जंग विजई हो सके।

(Posted By- Kapil Dev Vishwakarma, Mob.- 9519364890)


Post a Comment

और नया पुराने