सिद्धी पैलेस होटल एण्ड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

सिद्धी पैलेस होटल एण्ड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य उद्घाटन


जौनपुर।
नगर के पचहटियां विशेषरपुर चौराहा के पास स्थित सिद्धी पैलेस नेता जी होटल एण्ड रेस्टोरेंट का उद्घाटन पूर्व सांसद धनंजय सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब लोगों को महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। 

जनपद में ही एक से बढ़कर एक सुविधाओं से युक्त होटल व रेस्टोरेंट उपलब्ध है। यहां पर स्वादिष्ट व्यंजन खाने की सुविधा मिलेगी। होटल के अधिष्ठाता डा जेबी सिंह ने बताया कि इस रेस्टोरेंट एण्ड होटल में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए उचित रेट पर ठहरने के लिये कमरा मिलेगा। साथ ही शादी विवाह के लिये मैरिज हालए बैंक्वेट हालए बर्थ डे पार्टीए मीटिंगए सगाई समारोहए तिलकोत्सव आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों को तैयार करने के लिये कुक के चयन व स्वच्छता पर खास ध्यान दिया गया है। 

उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने रेस्टोरेंट में परोसे गये व्यंजन की तारीफ की। आये हुए अतिथियों का स्वागत होटल मैनेजर राम सिंह व भोला सिंह ने किया। आभार डाण् जेबी सिंह ने व्यक किया। इस अवसर पर एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसूए पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंहए मेजर इंद्रसेन सिंहए जितेंद्र यादवए विजय बहादुर सिंहए मकालू सोनकरए अनिल गांगुलीए प्रदीप सिंह सफायरए संजय शुक्लाए जिलेदार यादवए रजनीश मिश्राए अजीत बाबाए नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने