अब कुत्तों के लिये भी बनाया गया फोन

अब कुत्तों के लिये भी बनाया गया फोन


नई दिल्ली।
जब आप कोई कुत्ता पालते हैं तो आप उससे बेहिसाब प्यार करने लगते हैं। घर से बाहर जाते वक्त जब कभी भी आप अपने काम में फंस जाते होंगे तो आपको यहीं चिंता सताती होगी कि घर पर आपका कुत्ता अकेले क्या कर रहा होगाघ् कभी आपके दिमाग में यह भी खयाल आया कि काश कोई ऐसा तरीका होताए जिससे आप अपने कुत्ते से बात कर पाते। अगर हां तो समझो की आपकी मनोकामना पूरी हो गई है

शोधकर्ता ने कुत्ते के लिए बनाया श्डॉगफोन

जी हांए एक रिसर्चर ने एक ऐसा हाई.टेक डिवाइस विकसित किया जिससे पालतू जानवर अपने मालिक से बात कर सकते हैं। इस शानदार उपकरण का नाम है डॉगफोन। ये डिवाइस एक बॉल की तरह दिखती है। जब ये डिवाइस हिलती है तो आपके लैपटॉप को एक संदेश जाता है और इससे खुद ब खुद वीडियो कॉल लग जाती है। यानि अगर कुत्ता इसे हिलाने की कोशिश करता है तो इससे तुरंत वीडियो कॉल लग जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने