यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी अंबेडकर नगर जनपद में कितना दम दिखा पाएगी

यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी अंबेडकर नगर जनपद में कितना दम दिखा पाएगी


अंबेडकरनगर।
 आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन दिनों यूपी के सभी 75 ज़िलों से लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का अभियान चलाया जा रहा हैं.23 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में पार्टी ने एक महीने में एक करोड़ कार्यकर्ताओं की औपचारिक भर्ती का अपना लक्ष्य बनाया है. इसकी पार्टी द्वारा जनपद में महज खानापूर्ति ही की जा रही है।लेकिन सबसे अहम सवाल यही है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचंड बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी के अलावा राज्य में तीन बड़ी पार्टियां (समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस) पहले से ही मौजूद हैं. इसके अलावा राज्य केअलग-अलग हिस्सों में तमाम छोटी पार्टियां भी हैं आम आदमी पार्टी प्रदेश में लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. 

पार्टी के सदस्यता अभियान में भी दिखा कि पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से सदस्यता फॉर्म भरवा रहे हैं. इसमें कोई भी अपना नाम, पिता का नाम, वोटर आईडी, फोन नंबर, इत्यादि की जानकारी देकर सदस्यता ले सकता है.जानकारी सही है या ग़लत, इसकी कोई जांच नहीं हो रही है. पर्चा भर लिया गया तो उसकी एक कॉपी नए सदस्यों को दी जाती है. इसके अलावा पार्टी मिस्ड कॉल के ज़रिए और मोबाइल ऐप के माध्यम से और घर-घर जाकर सदस्य बनाने का दावा भी कर रही है. परंतु जनपद में आम आदमी पार्टी का अस्तित्व शून्य नजर आ रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के पश्चात कुछ लोगों ने यह भी कहा की यह कौन सी पार्टी है अभी तक तो इसका हमने नाम भी नहीं सुना। परंतु केजरीवाल का नाम लेने के पश्चात लोगों द्वारा बताया गया हां मैं जानता हूं। जबकि अंबेडकर नगर जनपद के 5 विधानसभा सीटों मे चार विधान सभा में आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में लोगों के सामने तमाम दल बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। छात्रों को मोबाइल-लैपटॉप से लेकर बेहतर कानून व्यवस्था तक के दावे किए जा रहे हैं। कई दल आरक्षण के मुद्दों को उठाकर जाति विशेष के लिए आरक्षण की व्यवस्था में सुधार के दावे कर रहे हैं। वहीं, वोट बैंक को मजबूत करने के लिए लामबंदी भी खूब चल रही है। इस सबके बीच एक वादा आम आदमी पार्टी की ओर से किया गया है, जिस पर पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी अभी जनता मे अपना विश्वास नहीं हासिल कर पा रहे हैं और ना ही जनता का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ दिखाई दे रहा है मीडिया के द्वारा सर्वे करने के पश्चात पता चला। जबकि आप के अकबरपुर विधानसभा प्रत्याशी मूलचंद जायसवाल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि प्रचंड बहुमत से हमारी विजय होगी 

प्रांत अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांवों तक अभी तक कोई लहर आम आदमी पार्टी की नहीं दिखाई दे रही है कुछ गांव में लोगों द्वारा कहां गया कि भैया इस पार्टी का नाम तो अभी मैं आज सुन रहा हूं परंतु केजरीवाल का नाम लेने के बाद कहां नाम तो सुना हुआ है परंतु जिस प्रदेश में इस पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है।  जनता के मत को अपने पक्ष में करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा हिरासत में हुई मौत का मामला अभी तक चुनावी मैदान में मुद्दा बनता दिख नहीं रहा।किसी भी विपक्षी दल ने इसे नहीं उठाया तो आप ने लपका है और इसके जरिए नाराज तबके को साधने की कोशिश की जा रही है। परंतु कितनी सफलता आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिलेगी यह समय ही बताएगा।

Post a Comment

और नया पुराने