अंतिम समय तक समाजसेवा के लिये समर्पित थे कैलाश सारंगः राकेश श्रीवास्तव

अंतिम समय तक समाजसेवा के लिये समर्पित थे कैलाश सारंगः राकेश श्रीवास्तव

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनायी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की पुण्यतिथि


जौनपुर।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मियांपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि पुष्पांजलि कार्यक्रम करके मनाई गई। इस मौके पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अपने अंतिम समय तक समाजसेवा एवं समाज के उत्थान हेतु समर्पित थे कैलाश नारायण सारंग। उनके अंदर विलक्षण नेतृत्व की क्षमता थी। 

सारंग जी सदैव अपने से छोटों का मार्गदर्शन करते थे। वे सत्ताधारी पार्टी भाजपा के संस्थापक सदस्य भी रहे। इसी क्रम में संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तवए कायस्थ कल्याण समिति के संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव डीओए कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने भी अपना विचार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर आरडी श्रीवास्तवए प्रदीप श्रीवास्तव आडिटरए युवा अध्यक्ष संजय अस्थानाए सरोज श्रीवास्तवए आशीष श्रीवास्तवए नगर अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तवए शशि श्रीवास्तवए प्रमोद दादाए दयाशंकर निगमए युवा महामंत्री अमित निगमए विजय श्रीवास्तवए सचिन श्रीवास्तवए अखिलेश श्रीवास्तवए संदीप श्रीवास्तवए आशुतोष श्रीवास्तव सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। पुष्पांजलि कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने