जौनपुर में तीन सगी बहनें ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, जानिए वजह

जौनपुर में तीन सगी बहनें ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, जानिए वजह


जौनपुर।
जौनपुर में  वाराणसी.सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर फत्तूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन सगी बहनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों लाशों को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि तीनों बहनों ने मां की डांट के बाद ये कदम उठाया है।

पुलिस के मुताबिकए महाराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में स्व राजेंद्र गौतम की पांच बेटी रेनू, ज्योति, प्रीति (16) आरती (14), काजल (11) और एक बेटा गणेश (18) है। राजेंद्र गौतम की 9 साल पहले मौत हो गई थी। पत्नी आशा देवी देख नहीं पाती हैं। परिवार पूरी तरह से गरीबी से लड़ रहा है। आशा देवी को विधवा पेंशन के नाम पर 500 रुपये महीना मिलता है। बेटा गणेश दिहाड़ी पर गांव में ही मजदूरी करता है जबकि बेटियां आसपास कटाई मड़ाई करती थीं। परिवार का खर्च किसी तरह चलाता था। इसी साल मई में रेनू की शादी हुई थी।

बेटा गणेश ने बताया कि प्रीतिए आरती और काजल गुरुवार की शाम लकड़ियां बीनने के लिए गई थीं। तीनों शाम को करीब 5 बजे शाम घर आई तो मां ने किसी बात को लेकर उन्हें डांट लगा दी। इसपर तीनों मां से लड़ने लगीं। बाद में घर से चली गईं। तीनों ने गांव से दूर वाराणसी.सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर वाराणसी से लखनऊ जाने वाली ट्रेन संख्या 3257 जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन के  सामने कूदी गयी। मौके पर तीनों की मौत हो गयी। 

Post a Comment

और नया पुराने