अम्बेडकरनगर: बीएनकेबी पीजी कॉलेज में सामूहिक नकल की सूचना पर डीएम ने की छापामारी, 6 कक्ष निरीक्षक हिरासत में

अम्बेडकरनगर: बीएनकेबी पीजी कॉलेज में सामूहिक नकल की सूचना पर डीएम ने की छापामारी, 6 कक्ष निरीक्षक हिरासत में


परीक्षा केन्द्र पर सिटिंग प्लान में मिली गड़बड़ी, भारी मात्रा में नकल सामग्री बरामद

केन्द्र व्यवस्थापक समेत 7 पर अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज नेटवर्क)। अकबरपुर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज में नकल की सूचना पर जिलाधिकारी सैमुअल पॉन एन. ने एस.पी. आलोक प्रियदर्शी के साथ परीक्षा केन्द्र पर छापामारी किया। इस दौरान उक्त परीक्षा केन्द्र के 6 संदिग्ध कक्ष निरीक्षक पुलिस हिरासत में लिये गये। इन पर छात्रों को नकल कराने का आरोप है। 

बता दें कि इस समय डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय द्वारा संचालित विश्व विद्यालयी परीक्षाएँ चल रही हैं। अकबरपुर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज में एलएलबी (विधि) की परीक्षा हो रही है। शनिवार 9 अप्रैल को उक्त परीक्षा केन्द्र पर एलएलबी थर्ड सेमेस्टर का पेपर था। जिसमें सामूहिक नकल की शिकायत डीएम होने पर उन्होंने छापामारी किया। छापामारी के दौरान भारी संख्या में नकल की सामग्री पाई गई। 


डीएम के साथ पुलिस व प्रशासनिक अमले के अचानक कॉलेज में पहुंचने से हड़कम्प मच गया। मीडिया को बताते हुए डीएम सैमुअल पॉल एन. ने कहा कि बीएनकेबी पीजी कॉलेज के तीन परीक्षा कक्षों में 333 छात्र परीक्षा दे रहे थे। जो मानक के विपरीत था। पीजी कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा हो रही है। नकल की सूचना मिलने पर उक्त कार्रवाई की गई। 


डीएम ने बताया कि सूचना मिली कि बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में परीक्षा के दौरान नकल कराई जा रही है। उक्त सूचना पर वह पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम सदर पवन कुमार जायसवाल, सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह, थाना/कोतवाली अकबरपुर प्रभारी अमित प्रताप सिंह तथा पुलिस बल को साथ लेकर उक्त पीजी कॉलेज पहुंच गये। डीएम ने मीडिया को बताया कि महा विद्यालय में छात्रों के बैठने के लिए बनाये गये सिटिंग प्लान में व्यापक गड़बड़ी पाई गई। 

गहन जाँच-पड़ताल उपरान्त वहां से भारी मात्रा में नकल सामग्री मिली। महाविद्यालय में डीएम के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान कई कक्ष निरीक्षक भागने में सफल रहे। इस दौरान 6 संदिग्ध कक्ष निरीक्षकों को पुलिस बल ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मामले में बीएनकेबी पीजी कॉलेज के केन्द्र व्यवस्थापक समेत 7 लोगों के खिलाफ अकबरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीएम ने बताया कि छापामारी के समय मौके से भागे लोगों की पहचान कराई जा रही है।  


Post a Comment

और नया पुराने