अम्बेडकरनगर। सड़कों पर लगने वाले टोल टैक्स की वृद्धि के बाद परिवहन विभाग ने यात्रियों के किराये में वृद्वि करके वसूली करना शुरू कर दिया है। जिससे महंगाई से जूझ रहे यात्रियों को एक और महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गयी है। परिवाहन विभाग ने यात्रियों के किराये में 1 से लेकर 7 रुपये की वृद्वि किया है।
परिवाहन विभाग ने सबसे ज्यादा दिल्ली के किराए में वृद्वि की है। अकबरपुर से दिल्ली जाने के लिए अब यात्रियों को 7 रुपये से ज्यादा का भुगतान करना होगा। वहीं अकबरपुर से कानपुर 2 रुपये, अकबरपुर से प्रयागराज 2 रुपये, अकबरपुर से अयोध्या 1 रुपये, अकबरपुर से बस्ती एक रुपये तथा प्रयाग राज से गौहनिया के किराए में एक रुपये की वृद्धि किया है।
