गांव में आई बारात में दागे गए पटाखे की चिंगारी से तीन घरों में लगी आग

गांव में आई बारात में दागे गए पटाखे की चिंगारी से तीन घरों में लगी आग


अम्बेडकरनगर।
आलापुर क्षेत्र के पूर्वीछोर थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम अराजी देवारा (प्रसाद कुर्मी का पुरवा) में बीती रात आयी बारात में आतिशबाजी की चिंगारी से रात्रि लगभग 11.30 बजे आग लग गयी। जिससे लगभग 3 परिवारों का घर सहित लाखों रुपए की गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों एवं बारातियों के अथक प्रयास से घन्टो बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया था।

बता दें कि गांव निवासी ओम प्रकाश, जयप्रकाश एवं भीम प्रकाश पुत्र रामबदन वर्मा के आवासीय मकान पर गाँव में आयी बारात में हो रही आतिशबाजी की चिंगारी मकान पर गिर गई जिससे तीनों परिवारों का मकान जलकर खाक हो गया। आग लगने से इन घरों में खाने-पीने के लिए भी कुछ भी नहीं बचा है।

इसके अलावा बिस्तर, पहनने के कपड़े, नकदी, जेवरात,खाद्य सामग्री से लेकर पशुओं का चारा, सभी कागजात आधार कार्ड बैंक पासबुक, साईकिल, बेड, पंखा आदि सबकुछ जलकर खाक हो गया। परिवार में कुछ दिनों बाद शादी भी थी जिसकी तैयारी में घर में रखा शादी का सामान, जेवरात एवं अन्य सामान नकदी भी जलकर खाक हो गयी। गांव की अधिकतर आबादी झोपड़ीनुमा मकान में ही रहती है आग लगने से घर में रखा छोटा गैस सिलेंडर फट गया गनीमत रही बड़ा गैस सिलेंडर नहीं फूटा 10 मिनट के अंदर ही सब कुछ जलकर खाक हो गया लोग अपने घरों को जलते देख चीखते चिल्लाते रहे। गांव के लोगों ने किसी तरीके से मिलकर आग पर काबू पाया। 

सूचना मिलने पर भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन ने पहुँचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया एवं परिवार को उचित मुआवजा एवं आवास देने पशुओं के चारे की व्यवस्था की मांग की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार के रहने हेतु प्लास्टिक पल्ली एवं खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराई। क्षेत्रीय लेखपाल अरूण कुमार घटनास्थल पर पहुँचकर क्षति आंकलन की रिपोर्ट शासन को भेजकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही घर गृहस्थी खाक हो जाने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

और नया पुराने