रमजान में फल और सब्जियों के बढ़े दाम, रोजेदार परेशान

रमजान में फल और सब्जियों के बढ़े दाम, रोजेदार परेशान


अम्बेडकरनगर।
रमजान में में सब्जियों और फलों के दामों में आई उछाल ने लोगों का बजट गड़बड़ कर दिया है। फलों में नींबू से लेकर तरबूज तक के दामों में भारी उछाल ने लोगों का जायका बिगाड़ कर रख दिया है। हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बाजार में जो नींबू 200 से ₹300 प्रति सैकड़ा आसानी से मिल जाया करता था आज वह तीन गुने से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 750 से 850 रुपए सैकड़ा पहुंच गया है।

वहीं, सब्जी मंडी में लगभग सभी हरी सब्जियों के दाम भी दोगुनी से अधिक हैं। हरी सब्जियों में भिंडी, परवल, लौकी, करेला आदि के दाम बेतहाशा बढ़े हैं, जिसके चलते सब्जियां थाली से दूर होती जा रही हैं। पिछले 10 दिनों के भाव पर नजर डालें तो चंद सब्जियों को छोड़कर बाकी के दाम आसमान पर है।

सब्जी व फल के थोक विक्रेताओं ने बताया की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के चलते दाम में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, गर्मी के मौसम में सब्जियां जल्दी खराब हो जाती है। इस वजह से भी दाम बढ़े हैं।इस समय गर्मी के कारण भी सब्जियों की आवक काफी कम है। महंगाई के लिए पेट्रो उत्पादों के बढ़े दामों को जिम्मेदार बताते हुए रोजेदारों ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग ने हर तरफ महंगाई बढ़ा दी है।

बताया कि रोजेदार रोजा खोलते समय शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करने वाले फलों का सेवन करते हैं, लेकिन फल भी काफी महंगे और आम आदमी की पहुंच से धीरे-धीरे बाहर हो रहे हैं। ऐसे में गरीब आदमी की थोड़ी बहुत की गई बचत भी समाप्त हो रही है। लोग पेट भर लें यही बहुत है। फिलहाल फलों और सब्जियों की कीमतों में उछाल के चलते आम आदमी महंगाई के बोझ के तले और दबता जा रहा है वहीं बढ़ती गर्मी के चलते अभी बढ़े दामों से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही।

Post a Comment

और नया पुराने