अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को बसखारी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी ने सलामी गार्ड में लगे पुलिसकर्मियों से भी बात की। इसके बाद थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई और मालो का निस्तारण करने व साफ-सफाई को बच्चों को टीका बनाए रखने के लिए निर्देश दिया।
एस पी बसखारी थाना कार्यालय का गहनता पूर्वक निरीक्षण करते हुए रजिस्टरो/ रिकार्डो का रखरखाव दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया। साथ ही मालखाना, बंदीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरको, निर्माणधीन बैरक की गुणवत्ता का निरीक्षण कर सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्पडेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की नियमित रूप से फीडबैक लेने के लिए निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक बसखारी थानाध्यक्ष श्री निवास पाण्डेय के कार्यों से सन्तुष्ट दिखे और उनकी सराहना की।
