एसीएमओ ने कहा- जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी को टेलीमेडिसिन प्रक्रिया के तहत जिला अस्पताल से जोड़ा जाएगा
अम्बेडकरनगर। ग्रामीण इलाके के मरीजो को इलाज के लिए अब जिला अस्पताल का दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा। जिले में बने सीएचसी एवं पीएचसी केंद्र जाकर टेलीमेडिसिन के जरिये अब मरीजों का इलाज होगा। इसके लिए जिला अस्पताल में एक रूम में कम्यूटर सहित अन्य उपकरण लगाए जा रहे है। इसी रूम में जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ मरीजो की समस्या को सुनेंगे तथा उनका इलाज करेंगे।
उक्त जानकारी रेनबोन्यूज से वार्ता करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय वर्मा ने दिया।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर 9 सामुदायिक स्वास्थ केंद्र एवं 29 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बनाया गया है। मरीजों को ज्यादा दिक़्क़त होने पर जिला अस्पताल भेज दिया जाता था, लेकिन अब इन मरीजो के लिए राहत की खबर है, अब उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल नही आना होगा। बल्कि अब उन्हें वही पर विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज की सुविधा मिल जाएगी। इसके लिए सभी 9 सीएचसी व 29 पीएचसी को टेली मेडिसिन प्रक्रिया के तहत जिला अस्पताल से जोड़ा जा रहा है।
एसीएमओ डॉ. वर्मा ने बताया कि इस योजना को संचालित कराने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। साथ ही सीएचसी व पीएचसी में भी तेजी से विशेष कक्ष बनाकर उसमें कम्प्यूटर व अन्य उपकरणों को लगाए जाने का कार्य चल रहा है। इसी कक्ष में मरीज आकर अपनी समस्या बताएगा और जिला अस्पताल के कमरा नंबर 18 में विशेष कक्ष बनाया जा रहा है, जिसमे विशेषज्ञ डॉ मरीजो की समस्या सुनेंगे।
