भीटी का समरसिंह-रूदऊपुर सड़क मार्ग बदहाल, पैदल चलना भी दूभर

भीटी का समरसिंह-रूदऊपुर सड़क मार्ग बदहाल, पैदल चलना भी दूभर


अम्बेडकरनगर।
भीटी तहसील इलाके के समरसिंह रुदऊ पुर सड़क पूरी तरह खराब हो गयी है सड़क जगह जगह टूट गयी है और उस पर जगह जगह गड्ढे है जिससे आने जाने वाले राहगीर आए दिन गिर कर चोटिल होते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की इस सड़क को ठीक कराने की सुध कोई अधिकारी नहीं उठा रहा है।

सरकार ग्रामीण इलाकों की सड़कों को ठीक करने के बड़े बड़े दावे करती है और गड्डा मुक्त सड़को का दावा करती है लेकिन सरकार के दावे के उलट ग्रामीणों इलाके की सड़क बहुत खराब हो चुकी है भीटी तहसील इलाके के कई गांव को जोड़ने वाली समरसिंह पुर रूदउ पुर मार्ग पूरी तरह टूट चुका है बताया जाता है कि कुछ दिन पर इसी इलाके के अटौला पुर मार्ग का निर्माण हो रहा था। जिसके निर्माण के लिए ट्रक से बोल्डर गिट्टी आती थी जिससे यह सड़क जगह जगह टूट गई है।

ग्रामीण इलाके से जाने वाली इस सड़क से दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों को आने जाने का मुख्य मार्ग यही है। साथ ही इस सड़क पर प्राइवेट और सरकारी स्कूल भी है। जिससे बच्चे आते जाते है। जिससे आए दिन राहगीर और स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल होते हैं, लेकिन इस सड़क को ठीक कराने की सुध को अधिकारी नहीं ले रहा। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण आने जाने में दिक्कत होती है। अंधेरा होने के बाद सड़क पर लाइट भी नहीं है। जिससे सड़क के गड्ढे में गिर राहगीर घायल हो जाते हैं। ट्रकों के आने जाने से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं और सड़क टूट गई है। प्रशासन को इस सड़क को जल्दी ठीक कराना चाहिए।


Post a Comment

और नया पुराने