अम्बेडकरनगर। पुलिस
महानिदेशक के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी थानों में स्वच्छता अभियान चलाया
गया। इस मौके पर नालियों, बैरक व
थाना परिसर की पुलिसकर्मियों द्वारा साफ सफाई की गई। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने
बताया कि सभी को अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। साफ सफाई रखने से कई बीमारी अपने आप
खत्म हो जाती है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि रविवार को जिले के सभी
थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना परिसर में आए फरियादियों को
भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि थाने में स्वच्छ एवं
सुंदर वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान को बीच-बीच में चलाए
जाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है।
थानों में साफ सफाई के दौरान कार्यालय, मेस, बैरक, महिला, पुरुष
प्रसाधन एवं महिला, पुरुष
बंदी गृह आदि की साफ सफाई की गई। थाना परिसर में खाली पड़े स्थानो पर बेतरतीब उगी
हुई घास को काटने पर विशेष ध्यान देने के साथ थाना परिसर अंतर्गत नाला नालियों की
साफ सफाई की गई।
