महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच सियासी घमासान भी छिड़ गया है, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इस बीच शनिवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप इस मुद्दे पर देश को बांटने का काम कर रहे हैं, आज बालासाहेब ठाकरे यह देखकर जरूर खुश होंगे कि हम आपस में ही लड़ रहे हैं।
अश्विनी चौबे की इस टिप्पणी पर शिवसेना के नेता संजय राउत का बड़ा बयान आया है। उनका कहना है कि आपको बालासाहेब की चिंता की जरूरत नहीं है। हनुमान चालीसा के नाम पर देश को बांटने और महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम आपकी तरफ से किया जा रहा है ना कि हमारी तरफ से, इसलिए बालासाहेब यह देखकर जरूर खुश होंगे कि हम आपसे लड़ रहे हैं।
संजय राउत ने इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आप कब से बजरंग बली के प्रेमी हो गए, क्योंकि एक समय आपका ही वक्तव्य था कि हनुमान तो दलित हैं, उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं है तो ऐसे में आप कैसे हनुमान जी के भगत हो गए।
