जलालपुर में चिकित्सकों ने स्वयं उठाई टीबी मरीजों की जिम्मेदारी

जलालपुर में चिकित्सकों ने स्वयं उठाई टीबी मरीजों की जिम्मेदारी

कार्यक्रम आयोजित कर बांटा पुष्टाहार

अम्बेडकरनगर। जलालपुर क्षेत्र में टीबी रोग को समूल नष्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर चिकित्सकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालपुर में कार्यक्रम आयोजित कर कुल 32 क्षय रोगियों को उनके स्वास्थ्य की समुचित देखभाल के लिए पुष्टाहार वितरित किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के प्रांगण में आयोजित पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम में कुल 36 मरीजों को बुलाया गया था, लेकिन कार्यक्रम में 32 मरीज ही पहुंचे। अनुरोध मिश्रा के संचालन में हुए कार्यक्रम में उपस्थित मरीजों को जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने टीबी रोगियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों का उल्लेख करते हुए कहा कि टीबी को समुचित इलाज द्वारा पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। केवल नियमित दवा, पौष्टिक आहार और मरीज द्वारा सावधानियां बरत कर इस गंभीर रोग पर पूर्ण नियंत्रण किया जा सकता है।

डॉ विनोद सिंह ने उपस्थित मरीज तथा परिजनों को सावधानियां बरतने की सलाह देते हुए कहा कि यह एक संक्रामक रोग है, लेकिन इस पर काबू संभव है। थोड़ी सी सावधानियां बढ़ते हुए हम इस रोक के और प्रसार को रोक सकते हैं साथ ही दवा के माध्यम से रोक पर पूरी तरीके से काबू पाया जा सकता है।

मरीजों को वितरित की जाने वाली पुष्टाहार किट में प्रोटीन पाउडर, गुड, चना, मूंगफली का दाना समेत पौष्टिक चीजें शामिल रही। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर राजकीय तथा निजी चिकित्सकों द्वारा टीबी के मरीजों को गोद लिया गया है। इसी संबंध में मरीजों को सरकार द्वारा दी जा रही 500 रुपए की न्यूट्रिशन सपोर्ट के अतिरिक्त यह सहायता प्रदान की जा रही है, जो मरीज को इलाज चलने की अवधि के दौरान, प्रतिमाह उपलब्ध कराई जानी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राकेश,डॉ भास्कर, डॉ विनोद सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ अमित, डॉ विकास दुबे, डॉ विपिन कुमार, दिलीप कुमार, अनुरोध मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, राजन माथुर, तहजीब हैदर, सुनील कुमार, राजेंद्र प्रसाद ने टीबी के एक-एक मरीज को गोद लिया वही डॉ अखलाक अहमद, डॉ सुरेश कुमार, डॉ आर आर शुक्ल, डॉ योगेश उपाध्याय, डॉ सुनील राय आदि प्राइवेट चिकित्सकों ने एक-एक मरीज को गोद लिया है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट मनोज कुमार यादव, तापस, योगेश यादव समेत समस्त सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

और नया पुराने