मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस


अम्बेडकरनगर।
पंचायती राज प्रणाली के राष्ट्रीय दिवस के रूप में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। 24 अप्रैल 2010 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था। इसी कड़ी में पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम सभा स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कजपुरा में खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह की मौजूदगी में पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय रिंकू शामिल हुए। उन्होंने ग्राम पंचायतों की स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छ और स्वस्थ परिवेश निर्मित करने की अपील की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अफसाना बानो, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय कुमार मौर्य,ग्राम विकास अधिकारी शिवाकांत मिश्रा समेत अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

वहीं ग्राम पंचायत पंथीपुर में ग्राम प्रधान कंचन उपाध्याय की अध्यक्षता में पंचायत सचिव चंद्रभान यादव तथा पूर्व प्रधान अरुण उपाध्याय की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्राम विकास के लिए चलाई जा रही पंचायती राज विभाग की योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला गया तथा ग्रामीणों से गांव के विकास के लिए योजनाओं में सहभागिता के साथ-साथ ग्राम पंचायत को स्वच्छ सुंदर और हरा-भरा बनाए रखने की अपील की गई। 

Post a Comment

और नया पुराने