अम्बेडकरनगर। अमृत योजना का काम जल निगम की लापरवाही से जी का जंजाल बन गया है। जल निगम के ठेकेदारों ने पेयजल लाइन बिछाने के बाद नवनिर्मित सड़क पर ट्रायल में लीकेज को लेकर खुदाई कर डाली। शहजादपुर में सड़क विस्तारीकरण होने के पश्चात जगह-जगह खोदकर सड़क को बदसूरत बना दिया जा रहा है, परंतु जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हुए हैं।
आखिर कार्य में लापरवाही क्यों हुई, क्यों की गई इस जवाबदेही से बचने के लिए विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कतराते हैं। अमृत योजना राहत देने से पहले शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। ऐसा जिम्मेदारों की कार्यशैली के कारण हो रहा है। इस योजना का लाभ कब मिलेगा, इस बात का किसी को पता नहीं लेकिन मौजूदा समय में शहर की सड़कों की दशा बदतर हो गई है।
शायद ही कोई गली मुहल्ला, शहर की मुख्य सड़क हो, जो खुदी न पड़ी हो। दो पहिया वाहन चालक, पैदल निकलने वाले लोग गिरते पड़ते हैं। खुदी सड़कों से उठने वाली धूल लोगों के घरों को तो गंदा कर रही रही है साथ ही स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डाल रही है। आसपास निवास कर रहे लोग इस दंश को झेलते झेलते तंग आ चुके हैं।
