अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर पद्मनारायण मिश्र के निर्देशानुसार शनिवार 14 मई 2022 को जनपद न्यायालय में कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज 20 अप्रैल 2022 को मीटिंग हाल में बैठक की गई।
यह बैठक जनपद न्यायालय में विशेष न्यायाधीश, एस0सी0/एस0टी0 एक्ट/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता एवं सुश्री प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में हुई। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वाद नियत कर निस्तारित करवाने हेतु चर्चा की गई।
