दीपक सिंह रघुवंशी अकबरपुर के नये कोतवाल

दीपक सिंह रघुवंशी अकबरपुर के नये कोतवाल


अम्बेडकरनगर। पुलिस की ड्यूटी 24 घण्टे की होती है लेकिन हमें यही 24 घण्टे को 48 घण्टों में बदलना होगा, तभी शहर का अपराध कम पड़ेगा। पीड़ित को चौकी पर न्याय मिल जाए तो उसे उच्चाधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा।

उक्त बातें नवागत कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।नवागत कोतवाल ने बताया कि शहर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए सभी चौकी इंचार्जो के साथ बैठक करते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए है। 

डीएस रघुवंशी ने कहा कि पीड़ित को थाने पर ही उचित न्याय मिले इसको लेकर चौकी इंचार्जो को निर्देश दिए गए हैं कि वह पहले चौकी स्तर पर ही पीड़ितों की हर सम्भव मदद करें। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ही पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा। ज्ञात हो कि बीते दिनों तत्कालीन शहर कोतवाल अमित प्रताप सिंह का स्थानान्तरण हो गया  जिनके स्थान पर जलालपुर से आये दीपक सिंह रघुवंशी को यहां का चार्ज सौंपा गया।

अकबरपुर के नवागत कोतवाल ने कहा कि मेरे कोतवाली क्षेत्र में महिलाओ की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को लेकर कोतवाली पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। पुलिस निरीक्षक डी.एस. रघुवंशी ने कहा कि क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना उनकी प्राथमिकता है। शासक बनकर नहीं सेवक बनकर पीडितों को न्याय दिलाना है।

Post a Comment

और नया पुराने