दिग्गज अभिनेत्री प्रेमा किरण का हार्ट अटैक से निधन

दिग्गज अभिनेत्री प्रेमा किरण का हार्ट अटैक से निधन


फिल्म इंडस्ट्री
से अब एक और बुरी खबर सामने आई है। मराठी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा प्रेमा किरण का रविवार को निधन हो गया। हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी मराठी फिल्मों की जानी- मानी अभिनेत्री ने मुबंई में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल का दौरा पड़ने के बाद अभिनेत्री ने 61 साल का उम्र में आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस प्रेमा किरण के अचानक ऐसे चले जाने से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं।

अभिनेत्री प्रेमा किरण मराठी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने मराठी फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है। अभिनेत्री को धूम धड़क (1985), पागलपन (2001), अर्जुन देवा (2001), कुंकू जाले वारी (2005) और लग्नची वरात लंदनच्य घरत (2009) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं।


बता दें कि प्रेमा किरण ने 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं। दे दनादान, धूमधड़का जैसी फिल्मों में दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे और प्रेमा की जोड़ी कोदर्शकों ने खूब प्यार दिया था। फिल्म में उनके गाने आज भी लोगों में रचे और बसे हुए हैं।

एक्टिंग के अलावा उन्होंने 1989 की फिल्म उत्वाला नवारा और थरकप जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया था। प्रेमा किरण ने ना सिर्फ मराठी बल्कि गुजराती, भोजपुरी, अवधी और बंजारा भाषाओं की फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं। उनके निधन के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया के अपना दुख जाहिर करते हुए उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने