'इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई' का आयोजन

'इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई' का आयोजन

अम्बेडकरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 'इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई' का बुधवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नोडल अधिकरी एन०सी०डी० डॉ० विरेन्द्र झा ने बताया कि हवा में अवांछित गैसों की उपस्थिति से मनुष्य, पशुओं तथा पक्षियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे अस्थमा, सर्दी, आँखों में जलन, श्रवण शक्ति कमजोर होना, त्वचा रोग आदि बीमारियाँ पैदा होती हैं। विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं जाएं हरियाली की मात्रा अधिक हो सडको के किनारे घने वृक्ष हों, बढ़ती मानव जनसँख्या के नियंत्रण के लिए प्रयास करना चाहिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ० श्रीकान्त शर्मा

उक्त कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकरी अम्बेडकरनगर डॉ० श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि प्रदूषण फेफड़े, हृदय, तंत्रिका तंत्र, मस्तिष्क, पाचन तंत्र और त्वचा पर असर डालता है। इससे अस्थमा, सांस की अन्य बीमारियां, कैंसर, हृदय की बीमारियां व लकवा (स्ट्रोक) और मानसिक बीमारियां होने का खतरा रहता है। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पैम्फलेट पोस्टर आदि का वितरण किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने