उ0प्र0: अंबेडकरनगर के निजी विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चे का सिर मुंडवाया

उ0प्र0: अंबेडकरनगर के निजी विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चे का सिर मुंडवाया

मिलिट्री कट बाल कटवा कर विद्यालय आने पर एक कालेज के प्रबंधक ने जबरन बच्चे को किया टकला।  मामला अंबेडकरनगर जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र स्थित कुर्की बाजार में नबी हसन इदरीसी इंटर कॉलेज का है।










- सत्यम सिंह(9369424759)



अंबेडकरनगर। इस समय कई निजी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किए जाने की खबरें मिल रही हैं। एक विद्यालय में फीस न जमा होने की वजह से एक छात्र को 4 घंटे खड़ा रहने का दंड मिला, तो एक अन्य विद्यालय में पढ़ाई में कमज़ोर बच्चे को अध्यापक द्वारा डंडों से पीटा गया। बच्चा अध्यापक द्वारा दिए गए चैप्टर की रीडिंग नही कर पाया था।








विद्यालय प्रबंधक पीर मोहम्मद




उक्त मामले में छात्र के पिता और विद्यालय प्रबंधक के बीच सुलह हो गई। इस समय यूपी के अंबेडकर नगर जिले से ऐसी खबर मिल रही है,जिसमे एक मासूम छात्र को फौजी कट बाल कटवाने की सजा के रूप में स्कूल प्रबंधक द्वारा टकला करा दिया गया। यह मामला मीडिया की सुर्खियों में है। 



अंबेडकरनगर के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कुर्की बाजार स्थित एक निजी इंटर कालेज के प्रबंधक ने छात्र का बाल जबरन मुड़वा दिया। रोते हुए घर पहुंचे छात्र ने परिजनो को इसकी जानकारी दी। पिता ने जब प्रबन्धक से सम्पर्क किया तो उसे धमकियां दी गई। हालाकि पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।



मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कुर्की बाजार में नबी हसन इदरीसी इंटर कॉलेज का है। पुलिस को दिए तहरीर में छात्र के पिता रवींद्र कुमार निवासी कटुई ने आरोप लगाया की मेरा पुत्र शिवांश कुमार उक्त विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। शिवांश ने मिलिट्री कट बाल कटवाया था। कालेज में जानें पर कालेज के प्रबंधक मिलिट्री कट बाल देख नाराज हो उठे और शिवांश को जबरन ले जाकर उसका बाल छिलवा दिया। छात्र चिल्लाता रहा लेकिन कालेज के प्रबन्धक नहीं माने। स्कूल प्रशासन के इस रवैए से बच्चे के दिमाग पर गहरा असर पड़ा है।यह प्रकरण बीते बुधवार का है।







पिता रविंद्र कुमार




पिता रविंद्र कुमार द्वारा कालेज के प्रबन्धक के पास जब फोन किया गया कि आपने बिना मुझे सूचना दिए मेरे बच्चे का सिर मुडवा दिया आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, स्कूल प्रबंधक पीर मोहम्मद ने कहा कि आपको जो करना है कर लो। उक्त मामले में थाना सम्मनपुर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । पुलिस ने  निषेधात्मक कार्यवाही तो कर लिया है, परंतु वह बच्चा क्या पुनः उक्त विद्यालय में पढ़ने जायेगा , यह शोचनीय विषय है।

Post a Comment

और नया पुराने