तुर्की में कहर के बाद अब गुजरात में डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

तुर्की में कहर के बाद अब गुजरात में डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

गुजरात में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।







हाल ही में तुर्की में भयानक भूकंप आया था, जिसमें 24 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई। ये घटना अभी लोग भूले भी नहीं थे कि शनिवार को गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं थी, ऐसे में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। झटके लगने के बाद काफी देर तक लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा।



इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के मुताबिक शनिवार को गुजरात के सूरत जिले और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.8 थी। इस भूकंप का केंद्र सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। हाल ही में तुर्की में बड़ी घटना घटी थी, ऐसे में कुछ देर तक लोग डरे थे, लेकिन बाद में सभी शांत हो गए।



गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के मुताबिक राज्य में भूकंप का एक उच्च जोखिम है। 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और 2001 में बड़ी घटनाएं देखी गईं। 2001 को गुजरात के कच्छ में आया भूकंप इतना ज्यादा खतरनाक था कि उसमें 13,800 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

Post a Comment

और नया पुराने