अवध किशोर सिंह ने डीआईओएस की कुर्सी संभाली

अवध किशोर सिंह ने डीआईओएस की कुर्सी संभाली

  • जिला विद्यालय निरीक्षक की महीनों से खाली कुर्सी हुई आबाद








 

अवध किशोर सिंह





अम्बेडकरनगर।  यूपी बोर्ड की परीक्षा से कुछ दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश शासन ने जिले के डीआईओएस की कुर्सी को आबाद कर दिया। यह कुर्सी लंबे समय से खाली चल रही थी, जिस पर अवध किशोर सिंह को नियुक्ति किया गया है। इस जिले के डीआईओएस के रूप में सोमवार को श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। 



यहां के पूर्व अवध किशोर सिंह वाराणसी मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) के पद पर तैनात थे। बता दें कि अब तक जिला विद्यालय निरीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार डायट आलापुर के प्राचार्य मनोज कुमार गिरी संभाल रहे थे। गिरी के पूर्व प्रवीण कुमार मिश्रा जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात थे, जो बीते महीनों सेवानिवृत्त हो गए थे। उनके रिटायर होने के बाद शासन ने किसी की तैनाती नहीं की थी। 



डीएम सैमुअल पॉल ने डायट प्राचार्य मनोज कुमार गिरी को डीआईओएस का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया था। नवागत डीआईओएस अवध किशोर सिंह इससे पहले जौनपुर के डीआईओएस और आगरा मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक के पद पर रह चुके हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने