मोहन भागवत के इस बयान का सीएम योगी ने किया समर्थन, कहा- 'एकदम सही कहा है'

मोहन भागवत के इस बयान का सीएम योगी ने किया समर्थन, कहा- 'एकदम सही कहा है'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत के एक बयान समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि पूरी दुनिया ही एक परिवार है.








देश में बीते कुछ दिनों के दौरान आरएसएस प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत का बयान काफी चर्चा में रहा है. बीजेपी समेत सभी दलों के नेताओं ने उनके बयान पर टिप्पणी भी की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोहन भागवत के एक पुराने बयान का समर्थन किया है. आरएसएस प्रमुख ने तब कहा था कि देश में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है.



सीएम योगी से पूछा गया कि क्या आप मोहन भागवत के बयान से सहमत हैं. तब उन्होंने कहा, "हां, माननीय सरसंघचालक ने जो बात कही है एकदम सही परिपेक्ष्य में कही है. हमें तो भारतीय दृष्टिकोण को अपनाना पड़ेगा. हर भारतीय नागरिक को धर्म, जाति और मजहब से ऊपर उठकर अपने आपको भारतीय नागरिक मानना पडे़गा. भारत का दृष्टिकोण भी यही कहता है. ये मेरा है और ये पराया है, ये छोटी बुद्धि के लोग करते हैं."



मुख्यमंत्री ने कहा, "विराट सोच वालों के लिए तो पूरी दुनिया ही एक परिवार है. इसलिए सबको एक समान दृष्टि से देखने का प्रयास हम करेंगे तो कोई विवाद ही नहीं होगा." ये बात सीएम योगी ने एक निजी मीडिया चैनल के साथ बातचीत में कही है. इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना से जुड़े एक सवाल का भी जवाब दिया है. सीएम ने कहा, "जातिगत जनगणना पर काम राज्य सरकार नहीं कराती है. ये काम जनगणना आयोग कराता है."



उन्होंने कहा, "जनगणना आयोग की गाइडलाइन होगी राज्य सरकार उनके हिसाब से चलेगी. जो भी भारत सरकार और जनगणना आयोग तय करेगा, हम उसके साथ में हैं." बता दें कि मोहन भागवत ने कहा था कि आज हमारे भारत में जो मुसलमान हैं, उनको कोई नुकसान नहीं है. वह हैं, रहना चाहते हैं, रहें. पूर्वजों के पास वापस आना चाहते हैं, आएं. उनके मन पर है. इस्लाम को कोई खतरा नहीं है. भारत में मुस्लिमों को डरने की जरुरत नहीं है.

Post a Comment

और नया पुराने