नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है-यह कोई आरोप नहीं है लेकिन मैं अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा हूं। इस कैप्शन के साथ उन्होंने अपना बयान भी अटैच किया है।
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। उनकी पत्नी आलिया ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अभी तक एक्टर ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब हाल ही में उन्होंने इस संबंध में चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है-यह कोई आरोप नहीं है लेकिन मैं अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा हूं। इस कैप्शन के साथ उन्होंने अपना बयान भी अटैच किया है, जो वह इस मामले में कहना चाहते हैं। बयान में एक्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों और बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई बातें लिखी हैं।
एक्टर ने लिखा है कि मेरी चुप्पी के कारण मुझे लोग बुरा इंसान समझ रहे हैं, मैं अब तक सिर्फ इसलिए खामोश था क्योंकि मैं जानता हूं कि यह सब तमाशा मेरे बच्चे कहीं न कहीं से पढ़ेंगे। इस दौरान सोशल मीडिया पर लोग, प्रेस वाले मिलकर मेरे इस घरेलू मामले का खूब आनंद ले रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी मैं इस बारे में कुछ बातें रखना चाहता हूं।
न्होंने कुछ बातें ट्विटर पर लिखी हैं- जिसमें पहले पॉइंट में लिखा- कि मैं सबसे यह बताना चाहता हूं कि मैं और आलिया कई साल पहले ही अलग हो चुके थे और हमारा तलाक भी हो गया था, हालांकि हमारे बीच अपने बच्चों के कारण काफी समझ थी। वहीं, दूसरी बात में उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के संबंध में सवाल किया है। उन्होंने लिखा-कि क्या मुझे कोई बताएगा कि मेरे बच्चे बीते 45 दिनों से स्कूल क्यों नहीं जा रहे हैं। मुझे स्कूल से लगातार लेटर आ रहे हैं कि आपके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं।
.jpg)