अंबेडकरनगर। ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार दंपत्ति और दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल बच्ची को सीएचसी से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया है।
- सत्यम सिंह
जानकारी अनुसार, उक्त हादसा जिलाधिकारी आवास केे निकट अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरिया याकूबपुर के पास हुआ। पति-पत्नी और 3 बच्चे एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। टांडा-सुल्तानपुर में सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर के चपेट में आ गए। टक्कर लगते ही पति पत्नी और दो बच्चों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला लिखकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक की तलाश में जुट गई। मृतकों की पहचान मालीपुर थाना चितौना कला निवासी सुनील कुमार पुत्र बैजनाथ के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक पर सवार होकर पति पत्नी और उनके तीन बच्चे जा रहे थे, जो ट्रेलर की चपेट में आ गए, जिसमें चारों की मौत हो गयी। एक बच्ची घायल है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ट्रेलर चालक मौके से ट्रेलर लेकर फरार हो गया है।
.jpg)
.jpg)
