मेरी लाइफ, मेरा शहर अभियान के तहत तीन विशेष पुनर्चक्र केंद्र की हुई स्थापना

मेरी लाइफ, मेरा शहर अभियान के तहत तीन विशेष पुनर्चक्र केंद्र की हुई स्थापना



अम्बेडकरनगर। मेरी लाइफ, मेरा शहर अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र अकबरपुर में तीन विशेष पुनर्चक्र केंद्र (आरआरआर सेंटर) की स्थापना की गई है। इन केंद्रों पर ऐसी वस्तुओं को एकत्र किया जाएगा जिनसे दोबारा उपयोगी सामान तैयार किए जा सकते हैं। इसमें प्लास्टिक, गत्ता, टिन, लोहा, रबड़, एल्यूमीनियम, कांच की बोतल आदि शामिल हैं।


नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए एक तरफ जहां विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने की भी अपील लोगों से की जा रही है। नागरिकों को जागरूक करने के लिए बकायदा अभियान भी चलाया जा रहा है। इस बीच बीते दिनों ही शासन ने निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों में आरआरआर केंद्र स्थापित किए जाएं जहां ऐसे निष्प्रयोज्य सामानों को एकत्र किया जाए जिनका पुनर्चक्रण किया जा सके। ऐसा होने से संबंधित कचरे से उपयोगी सामानों को तैयार किया जाएगा।


इसी क्रम में नगर पालिका क्षेत्र अकबरपुर में तीन पुनर्चक्रण केंद्र (आरआरआर सेंटर) की स्थापना की गई है। अकबरपुर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि मछली मंडी, चुंगी नाका व संघतिया चौराहे के निकट केंद्र की स्थापना कर दी गई है। इन केंद्रों पर ऐसे निष्प्रयोज्य सामानों को एकत्र किया जाएगा जिनका पुनर्चक्रण किया जा सकता है। इसमें प्लास्टिक, रबड़, एल्यूमीनियम, लोहा, टीन, गत्ता, कांच की बोतल आदि शामिल है। यहां से इन सामग्रियों को अकबरपुर नगर के बनगांव रोड स्थित रीसाइकिल केंद्र पहुंचाया जाएगा। वहां से इन्हें कानपुर आदि जगहों पर भेजा जाएगा।




Post a Comment

और नया पुराने