नियमित रूप से क्षेत्र में करते रहे भ्रमण व कार्यों की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान : जिलाधिकारी

नियमित रूप से क्षेत्र में करते रहे भ्रमण व कार्यों की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान : जिलाधिकारी

 



अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा से जुड़े सभी एपीओ एवं लाइन डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर के कार्यों में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। 


बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों तथा विकासखंड के ए पी ओ को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण करते रहे तथा कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। व्यक्तिगत लाभार्थी परक कार्य जैसे मछली पालन, मुर्गी पालन तथा बकरी पालन आदि कार्यों में पांच लाभार्थियों का शासन की मंशा अनुरुप प्राथमिकता के आधार पर चयन करा करके उनके आजीविका संवर्धन सुनिश्चित कराएं।


कार्यदाई संस्था जैसे पीडब्ल्यूडी, फॉरेस्ट, लघु सिंचाई, उद्यान, भूमि संरक्षण  आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मनरेगा अंतर्गत कार्य करने के लिए अपने प्रस्ताव नियमानुसार तत्काल उपलब्ध करा दें। व्यक्तिगत लाभार्थी परक कार्यों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए। जहां आवश्यक हो वहां पर उनके मुर्गी पालन,बकरी पालन, मछली पालन के लिए बैंकों से समन्वय स्थापित करके लोन की सुविधा प्रदान कर उनके आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाए।


बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी  वीरेंद्र सिंह  , डी सी एन आर एल एमआरबी यादव, डीसी मनरेगा आर पी मिश्रा, समस्त खंड विकास अधिकारी, विकासखंड के समस्त एपीओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।




Post a Comment

और नया पुराने