अंबेडकरनगर। केदार नगर-सदरपुर संपर्क मार्ग पर गुवाव पालीपट्टी के पास सोमवार शाम एक अनियंत्रित बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। इस भीषण हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे सवार को गंभीर चोटें आई हैं।
दुर्घटना में घायल और मृतक दोनों सगे भाई थे। दोनों इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नाऊसांड गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। वे एक ही बाइक से बारात में जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिससे बाइक सीधे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल भाई का इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।