सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप, युवती ने शादी का झांसा देने का लगाया आरोप

सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप, युवती ने शादी का झांसा देने का लगाया आरोप



अंबेडकरनगर: एक थाने में तैनात उर्दू अनुवादक (सिपाही) पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी को भेजे गए पत्र में कहा है कि यदि उसकी शादी पुलिसकर्मी से नहीं हुई तो वह अपनी जान दे देगी। इस मामले में जांच की प्रक्रिया चल रही है और यदि सिपाही की गलती पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


युवती का कहना है कि उसका विवाह अकबरपुर सर्किल क्षेत्र के एक थाने में तैनात उर्दू अनुवादक से तय हुआ था। 30 अक्तूबर 2024 को शादी की तारीख तय थी, लेकिन आरोप है कि शादी से कुछ दिन पहले सिपाही ने उसे कपड़े खरीदने के बहाने अकबरपुर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के परिजन शादी की तैयारियों में जुटे रहे, इस दौरान सिपाही ने मांग के मुताबिक दहेज न देने की वजह से शादी से इंकार कर दिया। 


युवती और उसके परिजनों ने सिपाही से कई बार संपर्क किया, लेकिन सिपाही शादी के लिए तैयार नहीं हुआ, जिससे विवाह की तारीख को टालना पड़ा। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है। उधर, सिपाही ने युवती के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताते हुए सभी आरोपों से इनकार किया है। 


सीओ अकबरपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने इस मामले में कहा कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और यदि सिपाही दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने