अंबेडकरनगर। जिंदगी कभी-कभी एक पल में करवट बदल देती है। ससुराल जाने की खुशी में निकला भरत लाल, जो टांडा कोतवाली क्षेत्र के अलमापुर गांव का रहने वाला है, सड़क पर हुए एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। सुल्तानगढ़ के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
भरत लाल अपनी बाइक से सम्मनपुर थाना क्षेत्र के लखनिया गांव स्थित ससुराल जा रहा था। बरियावन-पट्टी मार्ग पर परस कटुई मोड़ के पास जैसे ही उसने रफ्तार धीमी की, विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि भरत लाल सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
भरत लाल की एक गलती—हेलमेट न पहनना—उस पर भारी पड़ी। सिर पर आई गहरी चोटों ने उसकी हालत नाजुक बना दी। वहीं, हादसे के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से भाग निकला, मानो सड़क पर अपनी करतूत छोड़कर गायब हो गया हो।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश में जुटी है।
सड़क पर गिरी खून की बूंदें और चिल्लाते भरत लाल को देखकर आसपास के लोग सहम गए।भीड़ में खड़े एक बुजुर्ग ने अफसोस जताते हुए कहा, "अगर हेलमेट पहना होता तो शायद इतनी चोटें न आतीं।"
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।
