17 जनवरी से होगा खेल कुंभ का आयोजन

17 जनवरी से होगा खेल कुंभ का आयोजन




अम्बेडकरनगर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अवध प्रांत के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई और सह मंत्री अतुल जलालपुरी के प्रथम जनपद आगमन पर जिले के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिले भर के कार्यकर्ताओं ने उत्साह और जोश के साथ अकबरपुर के विभिन्न चौराहों पर उनका स्वागत किया। स्वागत यात्रा अकबरपुर नगर के दोस्तपुर अकबरपुर चौराहे से शुरू होकर गांधी चौक, फव्वारा तिराहा, तहसील तिराहा और पटेल नगर तिराहे पर संपन्न हुई।


स्वागत समारोह के बाद नई सर्किट हाउस में जिला कार्यकर्ताओं की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता समाज के विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देता है। आगामी 17 जनवरी से 'खेलो भारत' के तहत नगर खेल कुंभ का आयोजन किया जाएगा, जो युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने का बेहतरीन प्रयास होगा।"


अंबेडकरनगर के नवीन विभाग संगठन मंत्री और प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने जिले के कार्यकर्ताओं को उनके शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसकी सदस्यता का गौरव हम सभी के लिए प्रेरणा है। हमें अपने कार्यों के जरिए छात्रों को सही दिशा प्रदान करनी होगी।"


जलालपुर निवासी और एबीवीपी के सह मंत्री अतुल जलालपुरी ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा, "विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता समाज के हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। परिषद न केवल छात्रों के विकास की दिशा में काम कर रहा है, बल्कि उन्हें सामाजिक दायित्व का बोध भी करा रहा है।"


जिला सह संयोजक नितिन गुप्ता ने आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस और युवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से योजनाबद्ध तरीके से इन आयोजनों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।


बैठक में जिला प्रमुख शशांक मिश्र, अकबरपुर तहसील संयोजक शिवम राणा, सह संयोजक सूर्यांश त्रिपाठी, नगर मंत्री देवेंद्र सिंह, टांडा नगर मंत्री वीर प्रताप सिंह, जाफरगंज नगर मंत्री मेराज अहमद, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु सिंह, आदित्य मोदनवाल, और विभाग सह संयोजक विज्ञेश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान आगामी खेल कुंभ के आयोजन पर विशेष चर्चा हुई। यह कार्यक्रम जिले के युवाओं को उनकी खेल प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा। प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि यह प्रयास न केवल युवाओं की खेल में रुचि बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर भी प्रदान करेगा।

Post a Comment

और नया पुराने