अम्बेडकरनगर।आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (8 मार्च 2025) की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जनपद न्यायालय परिसर, एडीआर भवन में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विशेष न्यायाधीश, पाक्सो अधिनियम / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत मोहन कुमार ने की, जिसमें अपर जिला जज / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता समेत जिले के सभी सिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
बैठक में न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित मामलों को सूचीबद्ध किया जाए और उनका त्वरित समाधान निकाला जाए। न्यायिक प्रक्रिया को तेज करने के लिए मध्यस्थता और आपसी समझौते पर जोर देने की बात कही गई।
लंबित वादों की अधिकतम संख्या तय कर उन्हें लोक अदालत में शामिल किया जाए। न्यायिक अधिकारियोंको निर्देश दिया गया कि वे मामलों के शीघ्र समाधान के लिए समन्वय बनाएं। जनपद न्यायालय, तहसील, उपभोक्ता फोरम, पारिवारिक न्यायालय और अन्य विभागों में व्यापक प्रचार किया जाए। लोक अदालत में आने वाले मामलों का निष्पक्ष और न्यायसंगत निस्तारण किया जाए।
बैठक में सभी न्यायिक अधिकारियों ने अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वे इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे।
