बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय किये गये सम्मानित

बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय किये गये सम्मानित

 थानाध्यक्ष को श्रीरामलीला समिति ने अंग बस्त्र व माला पहनाकर किया सम्मानित 

 
रिपोर्ट:- पत्रकार हरिलाल प्रजापति

बसखारी (अम्बेडकरनगर नगर) । पंचायत बसखारी का भारत मिलाप का हुआ समापन नगर पंचायत बसखारी अंबेडकर नगर भरत मिलाप, मां दुर्गा पूजा महोत्सव की संध्या सकुशल देर रात में समापन हो गया इस मौके पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं एवं दर्शकों ने भरत मिलाप का भरपूर आनंद लिए। वहीं पर मेलार्थियों का भारी संख्या में आगमन भरत मिलाप के महोत्सव को परवान चढ़ा रहा था क्षेत्र का मशहूर भरत मिलाप में लाखों की भीड़ पुलिस प्रशासन व्यवस्था करने के लिए प्रशासन तत्परता से डंटा रहा वहीं पर भीड़ को संभालने के लिए बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे  पुलिस फोर्स की बेहतर व्यवस्था से गदगद व सन्तुष्ट नजर आए और अपने पुलिस कर्मियों की सराहना भी किए।

इस प्रकार निर्वाध पूरा कार्यक्रम सम्पन्न होने पर रामलीला समिति द्वारा बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे को अंग वस्त्र व माला पहनाकर कमेटी के लोगों ने सम्मानित किया। बसखारी में इस भरत मिलाप के संयोजक पुष्कर विवान के साथ ही आकर्षण रंग बिखेरी मनमोहक आकर्षक झांकियों की तैयारी में लगे रहे तो वहीं दूसरी तरफ दुर्गा पूजा के संयोजक ने पंडालों को रच रच कर सजाई गई झांकियों को तैयार किया गया था इसी बीच जनपद के भिन्न-भिन्न थानों से आने वाली पुलिस बल भी दिन ढलने के साथ ही अपनी आमद कराते हुए मेले की सुरक्षा व्यवस्था को एहसास करा रहे थे।

बसखारी भरत मिलाप की उस मनोरम बेला को देखने के लिए क्षेत्र से मेलार्थियों की भीड़ का आना शुरू हो गया बसखारी भरत मिलाप में भीड़ का भारी जमावड़ा हो गया भारी भीड़ कोदेखते हुए ए एस पी संजय दास, उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ,सीओ आलापुर जगदीश लाल टाम्टा मेले की व्यवस्था सतर्कता बढ़ाने के लिए अपने कैंप में निगरानी करते नजर आए देर रात में भरत मिलाप कि वह बेला भी आ गई राम के आने की प्रतीक्षा में ध्यान लगाए दर्शनार्थियों की भीड़ राम के आगमन की सूचना पाते ही गगनभेदी जयकारे लगाना शुरू कर दिया रामलीला समिति के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ,संरक्षक सत्यम सिंघल ,शुभम उपाध्यक्ष, रमेश रावत, व्यवस्थापक प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष लल्लन सोनी, महामंत्री गोपाल सोनी ,संचालक राहुल गोंड, लालजी सोनकर, राहुल मिश्रा ,रामलीला कमेटी के सभी सदस्य युवा भाजपा नेता युवा समाजसेवी अभिषेक गुप्ता, भीड़ में लोगों के सहयोग में लगे रहे।

Post a Comment

और नया पुराने