GONDA/ गोण्डा की ध्वस्त सड़क ने ली युवक् की जान।पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क पर गिर चुके बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत।परिजनों में कोहराम।गड्ढों में तबदील बलरामपुर मार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र के सुभागपुर में घटी घटना।चालक फरार पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले शव का पंचनामा भर अंतःपरीक्षण हेतु पोस्टमार्टम हॉउस भेजा।यहीं निवासी अय्यूब का 19 वर्षीय बेटा आलम अपने दोस्त सलमान को बाइक पर बिठा सड़क पर जा रहा था।गड्ढों में तब्दील सड़क के गड्ढे में फंसने से डिसबैलेंस होने से बाइक चला रहा आलम बाइक सहित सड़क पर दाहिने गिरा और सलमान बाएं गिरा।ठीक पीछे आ रहे ट्रक ने दाहिने गिरे आलम को रौंद दिया जिससे आलम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से जहाँ अय्यूब के घर में कोहराम मच गया वहीँ क्षेत्रीय जान मानस में सरकार व् सत्तासीन नेताओं मंत्रियों के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त हो गया है।आक्रोशित ग्रामीण जनता सड़कों की दुर्दशा व् इसके चलते आलम की आप्राकृतिक मौत का हिसाब मांग रही है।
रिपोर्ट :-महेश चंद्र गुप्ता (मंडल ब्यूरो )
रिपोर्ट :-महेश चंद्र गुप्ता (मंडल ब्यूरो )