दिल्ली में 30 नवम्बर तक ट्रकों पर लगा बैन

दिल्ली में 30 नवम्बर तक ट्रकों पर लगा बैन

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एकबार फिर से हवा जहरीली हो रही है। तापमान में गिरावट और धीमी हवा के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण का खतरा फिर से बढ़ गया है। शनिवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक श्गंभीरश्श्रेणी में रहा। शनिवार को AQI 386 दर्ज किया गया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण और वन विभाग ने शनिवार से ही 30 नवंबर तक राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

विभाग के आदेश के मुताबिकए गैर.जरूरी चीजों को ले जाने वाले ट्रकों को 30 नवंबर तक दिल्ली में अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा जरूरी सामानए मेडिकल सुविधाएं जैसे सामान लेकर आने वाले ट्रकों को और सीएनजीध्इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने भी ये भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली का  श्बहुत खराब श्रेणी में जा सकता है। जानकारी के मुताबिकए दिल्ली में 27 और 28 नवंबर को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहेगीए फिर 30 नवंबर तक धीरे.धीरे सुधार देखने को मिलेगा।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है 21 नवंबर को जारी पिछले निर्देश के संबंध मेंए 26 नवंबर तक आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर ट्रक के प्रवेश को रोकने के लिए निर्णय की समीक्षा करते हुए इसे और आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दिल्ली में प्रवेश करने के लिए ध् सीएनजी से चलने वाले ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति रहेगी।

आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत मेंए दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया था। स्कूल.कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज घर से कर दिया थाए लेकिन सरकार ने स्कूल.कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को सोमवार से खोलने का फैसला किया है।

Post a Comment

और नया पुराने