अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर बरवां गांव निवासी संजय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में टांडा कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी से अवैध संबंध होने की वजह से ही आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड की साजिश रची। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर अधजली रस्सीए कोटए पैनकार्ड व तीन मोबाइल आदि बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बीती एक नवंबर की रात टांडा कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर पुंथर के पास एक युवक का शव मिला था। बाद में उसकी पहचान नासिरपुर बरवां निवासी संजय वर्मा के रूप में हुई। मृतक के पिता विजयबहादुर ने टांडा कोतवाली में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ बहादुरपुर निवासी प्रवीण वर्मा समेत अन्य ने मिलकर उसके पुत्र की हत्या कर दी। घटना को सड़क हादसे का रूप देने के लिए हाईवे पर शव को फेंक दिया गया। टांडा कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।
घटना के त्वरित खुलासे के लिए टांडा कोतवाली पुलिस को दिशा निर्देश दिया गया था। इस बीच कोतवाल बृजेंद्र शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर घटना में संलिप्त अभियुक्त प्रवीण कुमार पटेल व उसके साथी अजीत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की आशंका के चलते ही संजय वर्मा हत्याकांड को अंजाम दिया था। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने अधजला कोटए नायलॉन की रस्सीए अधजला पैनकार्डए तीन मोबाइल आदि बरामद कर लिए हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
