प्रियंका गांधी को देख फफक पड़े परिजन, जाने क्यों

प्रियंका गांधी को देख फफक पड़े परिजन, जाने क्यों

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को जब गोहरी गांव पहुंचकर सामूहिक नरसंहार केपीड़ित परिजनों से मुलाकात की तो वे उन्हें देख भावुक हो गए और पूरा परिवार प्रियंका गांधी के पांव पकड़कर रोने लगा और इंसाफ दिलाने की गुहार लगाने लगा। प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार केसाथ तकरीबन 40 मिनट तक साथ रहीं और सांत्वना देती रहीं। परिजनों ने प्रियंका को बताया कि हत्यारे तीन साल से लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।

मृतक के भाई और एसएसबी के जवान किशन और उनकी पत्नी राधा देवीए बहन पूजाए रेखा सहित अन्य परिजनों ने बताया कि हत्यारों की ओर से लगातार उनके भाई और भाई की पत्नीए दोनों बच्चों को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। उन्होंने बताया कि जब भी उनके भाई या उनके परिवार के सदस्य थाने जाते तो स्थानीय पुलिस मदद करने के बजाय उल्टे उन्हें ही डराती और धमकाती थी। बाद में जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो उन पर समझौता करने का दबाव बनाती रही।

उन्होंने बताया कि आरोपियों का मृतक परिवार के मकान के पीछे भट्ठा है। उनके मकान के बगल से रास्ते की मांग को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे। भाई किशन ने कांग्रेस महासचिव से सुरक्षा दिलाने की मांग की। कहा कि वे छत्तीसगढ़ में तैनात हैंए स्थानीय पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है। ऐसे में वह अपनी ड्यूटी देखें कि परिवार की सुरक्षा करें। इस पर प्रियंका ने उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

बातचीत केदौरान मृतक परिवार के भाई.बहन केअलावा रिश्तेदारए गांव की अन्य महिलाएं और पुरुषए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लूए पूर्व विधायक अनुग्रह नारायणए कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष अल्पना निषाद सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।


Post a Comment

और नया पुराने