आलम खान अध्यक्ष व कृष्ण कुमार कसौधन महामंत्री
संयुक्त प्रेस क्लब में अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा दो उपाध्यक्षए दो सचिवए एक कोषाध्यक्षए एक संगठन मंत्रीए एक ऑडिटर व कार्यकरणी सदस्य होंगे। संयुक्त प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राम कुमार सोनी नूर आलमए सचिव सत्यप्रकाश पांडेय व मिन्नतुल्लाहए कोषाध्यक्ष दानिश मेहदीए संगठन मंत्री सरफराज अहमद व ऑडिटर सुनील सिंह सलूजा का चयन किया गया है। संयुक्त प्रेस क्लब में मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मोहम्मद यूसुफ को दी गई है।
बैठक उपरान्त नवचयनित अध्यक्ष आलम खान ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और पत्रकारिता की आड़ में छुपे कई तथाकथित पत्रकारों को बेनकाब भी किया जाएगा जिससे पत्रकारिता पर उठने वाली उंगलियों को मुंह तोड़ जवाब भी दिया जा सके। श्री आलम ने कहा कि टाण्डा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को भी संगठन में शामिल किया जाएगा। नवचयनित पदधिकारियों को बधाइयां देने का सिलसीला जारी है।
- Kapil Dev Vishwakarma, Mob.- 9519364890

